जयपुर

जयपुर हादसे से सीएम भजनलाल दुखी, मृतक आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की

Jaipur Accident : राजस्थान के राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार सुबह इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रत्येक मृतक के आश्रित को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की है।

2 min read
जयपुर हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा दुखी

Jaipur Accident : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर में 3 व्यक्तियों के पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रित को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की है। सीएम भजनलाल ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम भजनलाल ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए आपदा राहत कोष से और 1-1 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मंज़ूरी दी है।

नियमित रूप से सघन मॉनिटरिंग के निर्देश

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के कई जिलों में वर्षा जनित हादसों को रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और नियमित रूप से सघन मॉनिटरिंग की जाए।

यह भी पढ़ें -

सील किए जा रहे हैं बेसमेंट - जयपुर के DCP वेस्ट

जयपुर के DCP वेस्ट अमित कुमार ने बताया, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली हमारी टीम मौके पर पहुंची। यह लगभग 5.30 बजे की घटना है। इस कॉलोनी में कई घर ऐसे हैं जहां बेसमेंट में लोग रह रहे हैं, हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि यहां न रहें। कोई प्रतिष्ठान या कोचिंग संस्थान जहां बेसमेंट में काम चल रहा है उन्हें सील किया जा रहा है।

दीवार गिरने से पानी बेसमेंट में घुसा, तीन की मृत्यु

पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से एक पुरुष, एक महिला और उसकी भतीजी डूब गई। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सड़क पर जमा बारिश के पानी के दबाव के कारण मकान की एक दीवार गिर गई और पानी बेसमेंट में घुस गया और तीन लोग फंस गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कमल, पूजा और पूर्वी (नाबालिग) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
01 Aug 2024 06:46 pm
Published on:
01 Aug 2024 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर