High Security Number Plate New Update : राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट आया है। वाहनों में लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन अब 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। परिवहन विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 11 अगस्त से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने दूसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई है। मामले में परिवहन आयुक्त ने अतिरिक्त महानिदेशक यातायात को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि जिन वाहन स्वामियों ने आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर रसीद ले ली है, 10 अगस्त के बाद उनके चालान नहीं किए जाएं।