जयपुर

जयपुर आर्ट वीक के तीसरे दिन चला सीखने-सिखाने का दौर, स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप में जानी कला की विभिन्न बारीकियां

कला के विविध रंगों से सराबोर 'जयपुर आर्ट वीक' ने जयपुराइट्स को अपनी आगोश में भर लिया।

2 min read
Jan 29, 2025

जयपुर। कला के विविध रंगों से सराबोर 'जयपुर आर्ट वीक' ने जयपुराइट्स को अपनी आगोश में भर लिया। पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित जयपुर आर्ट वीक के तीसरे दिन बुधवार को शहर के पर्यटन स्थलों हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जलमहल, गोलछा सिनेमा, जवाहर कला केंद्र सहित कई जगहों पर कला के कद्रदान उमड़े पड़े। इस बीच कलाकारों ने अपनी कलात्मक कला से कलाप्रेमियों को रूबरू करवाया। कलाकार नरेंद्र कुमार सैन ने ऑर्गेनिक प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कला के स्टूडेंट्स के समक्ष नेचुरल रंगों और मेटेरियल की सहायता से प्रिंट मेकिंग की विधि को साझा किया।

खेल-खेल में सीखा कोलाज बनाना

जवाहर कला केंद्र में चल रही आर्ट एग्जिबिशन में जहां विजिटर्स ने कला की विभिन्न बारीकियों को निहारा। वहीं, गोलछा सिनेमा में आयोजित पेपर मेकिंग और कोलाज वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने पेपर की कतरनों से आर्ट बनाना सीखा। अजमेर की कलाकार अनुप्रिया ने बताया कि जयपुर रग्स से जुड़े स्टूडेंट्स को खेल-खेल में कोलाज बनाना सिखाया गया। जयपुर की कलाकार आयुषी पाटनी ने बताया कि गोलछा सिनेमा में चल रही वर्कशॉप में जयपुर के आस-पास और ढाणियों से भी स्टूडेंट्स ने भागीदारी निभाई।

जलमहल पर हुई फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

जलमहल की लहरों के पास 'मंथन' थीम पर डिस्प्ले कलाकार नंदन घीया का इंस्टॉलेशन वर्क को कलाप्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हेरिटेज को बचाने का संदेश देते इस इंस्टॉलेशन वर्क के साथ लोग सेल्फी और रील बना रहे हैं। साथ ही कलाकार के वर्क की तारीफ भी कर रहे है। बुधवार को यहां पर डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर नव्या शाह ने फिल्म मेकिंग पर आधारित वर्कशॉप ली।

जिसमें फोटोग्राफी से जुड़े स्टूडेंट्स ने कैमरा ट्रिक्स की जानकारी जुटाई। डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर नव्या शाह ने बताया कि जयपुर आर्ट वीक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें कलाकारों को अपनी कला को विस्तार रूप देने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि जलमहल की खूबसूरत लोकेशंस के बीच फिल्म मेकिंग के टिप्स देना किसी यादगार पलों को एंजॉय करने के बराबर है।

Updated on:
29 Jan 2025 05:21 pm
Published on:
29 Jan 2025 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर