Sculptures Prashant Pandey: इन मूर्तियों में भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान होंगे, जबकि भगवान हनुमान उनके चरणों में बैठे होंगे।
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला के गर्भगृह के ऊपर स्थापित होने वाले भव्य रामदरबार की मूर्तियों को जयपुर के मूर्तिकार प्रशांत पांडे और उनकी टीम तैयार कर रही है। हाल ही प्रशांत और उनकी टीम ने प्रभु श्रीराम के लंका जीत यानी रण जीतकर वापस अयोध्या आने वाली राम दरबार की कुल 20 मूर्तियों को तैयार किया है। मूर्तियों में रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है।
दस टन से अधिक मकराना के सफेद संगमरमर से तैयार प्रतिमाओं की भव्यता देखने लायक है। इन मूर्तियों में भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान होंगे, जबकि भगवान हनुमान उनके चरणों में बैठे होंगे। इसके अलावा, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और अन्य प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियां भी इस दरबार का हिस्सा होंगी। इस कार्य के लिए पांडे मूर्ति भंडार की टीम ने मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे के निर्देशन में मूर्तियों को तैयार किया है।