जयपुर

Jaipur Crime: वो सड़क पर तड़पता रहा और लोग बनाते रहे वीडियो, जानें पूरा घटनाक्रम

जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में रविवार को एक 25 वर्षीय युवक गोविंद प्रजापत की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

2 min read
Jun 23, 2025
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, पत्रिका फाइल फोटो

Rajasthan: जयपुर जिले में ग्रामीण इलाके के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में परसा वाली ढाणी के पास हुई वारदात में हमलावरों ने एक युवक को घेरकर भारी पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में रविवार को एक 25 वर्षीय युवक गोविंद प्रजापत की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्रेम विवाह के कारण हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार मृतक गोविंद टोडा मीणा गांव का रहने वाला था और एक साल पहले उसने परसा वाली ढाणी की युवती पायल सैनी से प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादी अंतरजातीय थी, जिससे लड़की का परिवार नाखुश था। शादी के बाद गोविंद ने ससुराल के पास ही मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई है।

आंधे घंटे तक तड़पता रहा गोविंद

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हमलावरों ने घेर कर एक भारी पत्थर से गोविंद के सिर पर वार किया और मौके से भाग छूटे। घायल गोविंद करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन किसी भी शख्स ने उसकी मदद नहीं की। मदद की बजाय मौके पर लोग वीडियो बनाते नजर आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

चार संदिग्ध किए डिटेन

मौके से पुलिस ने खून से सना भारी पत्थर, एक बाइक, 50 हजार रुपये नकद और एक बैंक डायरी बरामद की है। एसएचओ मुकेश मीणा के अनुसार हत्या के पीछे लड़की के परिजनों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। फिलहाल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published on:
23 Jun 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर