जयपुर

जयपुर: 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2.40 लाख रुपए के जाली नोट भी पकड़े

Jaipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई कर जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Dec 17, 2024
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जयपुर। पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई कर जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी सागर बावरिया पुत्र कालूराम (54) निवासी देहरा भूदोली थाना सदर नीमकाथाना को गिरफ्तार करवा एक स्विफ्ट कार व बाइक जब्त की है। लूट की इस घटना में सह आरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर 2.40 लाख के जाली नोट (चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक), 10 हजार रुपये नगद एवं एक बाइक जब्त की।

इस प्रकार आरोपी तक पहुंची पुलिस

जांच टीम के सदस्य एएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली कि हरमाड़ा थाना इलाके में बेनाड रेलवे स्टेशन के पास जोबनेर लूट के 5-6 आरोपी खड़े हैं। इस सूचना पर टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख वहां खड़े व्यक्ति फरार हो गए, एक नाबालिग को टीम ने घेर कर पकड़ लिया। नाबालिग की तलाशी में चिल्ड्रंस मनोरंजन बैंक के 500-500 नोट की 5 गड्डियां मिली, जिसके ऊपर व नीचे दो-दो असली 500 रुपये के नोट लगा रखे थे।

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह नोट उसी के गांव के तेजाराम बावरिया व पप्पू राम बावरिया देते हैं। उनका एक गिरोह है, जिसमें इन दोनों के अलावा हंसराज बावरिया, ममता बावरिया, सागर बावरिया, जनेश बावरिया आदि शामिल है। नाबालिग ने अपने इन साथियों के साथ मिलकर जोबनेर में एक युवक से 1.96 लाख रुपए की लूट में शामिल होना बताया। साथ ही यह भी बताया कि वे इन नोटों को असली बताकर लोगों से ठगी किया करते हैं। जिसे हरमाड़ा थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में निरुद्ध कर लिया।

पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी को पकड़ा

इसी दौरान एएसआई बनवारी लाल को सूचना मिली कि जोबनेर में लूट का एक आरोपी सागर बावरिया बैनाड़ फाटक के पास किसी परिचित के यहां रुका हुआ है। इस पर टीम ने दबिश दी, जहां उन्हें आरोपी सागर मिल गया। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्विफ्ट कार व बाइक भी मिली है। दोनों गाड़ियों और आरोपी को डिटेन कर टीम ने जोबनेर थाना पुलिस को सौंप दिया।

ठगी और लूट की घटना को ऐेसे देते हैं अंजाम

यह गिरोह पहले किसी अच्छे बंगले और मालदार आदमी की तलाश करते हैं। जिसके लिए पूरी रेकी की जाती है। उसके बाद टारगेट को चिन्हित कर पुराने शटर वाले टीवी की पिक्चर ट्यूब लाखों में खरीदने का झांसा दिया जाता है। पिक्चर ट्यूब खरीदने के बहाने यह घरों में घुस जाते हैं। फिर हथियार के दम पर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह गिरोह मोटी रकम लेकर निकले राहगीरों से भी लूट की वारदात किया करते हैं।

जोबनेर में लूट थे 1.96 लाख रुपए

बैनाड़ निवासी युवक ललित जाट 14 दिसम्बर की शाम अपने दोस्त संजीव के साथ जमीन खरीदने के लिए साइपेटे के 1.96 लाख लेकर निकले थे। प्लॉट देखने बस्सी टोल के पास कच्चे रास्ते से जा रहे थे। उस रोड़ पर एक स्विफ्ट गाड़ी व दो बाइक खड़ी थी। गाड़ी लेकर खड़े बदमाशों ने चोर-चोर चिल्ला मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन कर भगा दिया। रिपोर्ट पर थाना जोबनेर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने मात्र 48 घण्टों के अंदर मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करवा नाबालिग को डिटेन करने में सफलता हासिल की है।

Published on:
17 Dec 2024 08:04 pm
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर