जयपुर

Jaipur Crime : टैम्पो की सीट पर चालक मृत मिला, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

Jaipur Crime : जयपुर की भट्टा बस्ती थाना अंतर्गत द्रव्यवती नदी के पास सड़क किनारे खड़े लोडिंग टैम्पो की सीट पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल पर वैज्ञानिक सबूत जुटाए।

less than 1 minute read
मृतक प्रथम सिंह। फोटो पत्रिका

Jaipur Crime : जयपुर की भट्टा बस्ती थाना अंतर्गत द्रव्यवती नदी के पास सड़क किनारे खड़े लोडिंग टैम्पो की सीट पर एक युवक का शव मिला। शव दो दिन पुराना होने पर दुर्गंध आ रही थी, तब लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल पर वैज्ञानिक सबूत जुटाए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : मृतक कालूराम की बस इतनी थी खता… चित्तौड़गढ़ में एक सनसनीखेज हत्या के मामले का हुआ खुलासा

हत्या की आशंका जताते हुए दी रिपोर्ट

अनुसंधान अधिकारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मूलत: धौलपुर हाल दुर्गापुरा शांति नगर निवासी प्रथम सिंह (24 वर्ष) के रूप में की। प्रथम के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कर रही तस्दीक

प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रथम सिंह लोडिंग टैम्पो चलाता था और 28 जुलाई को घर से टैम्पो लेकर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह करीब 9 बजे लोगों ने टैम्पो की सीट पर मृत देख सूचना दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से तस्दीक कर रही है कि प्रथम सिंह टैम्पो लेकर यहां पर खुद पहुंचा या फिर उसके साथ कोई अन्य भी था। प्रथम के गले पर निशान मिले थे। दो दिन पुराना शव होने पर फूल गया था और शरीर पर कई जगह घाव भी हो गए थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : एमपी की सोनम से कम नहीं दीपा, प्रेमी संग मिलकर पोंछे से दबाया था पति का गला, पर एक चूक से हुआ हत्या का पर्दाफाश

Published on:
31 Jul 2025 08:31 am
Also Read
View All

अगली खबर