Jaipur News : जयपुर के समीप स्थित एक गांव में आज सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Jaipur Crime News : जिले के जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र की चावंड का मंड ग्राम पंचायत के पशु हटवाडा-नायला सड़क मार्ग पर बुधवार अल सुबह डालू का बाढ गांव के मोड़ पर अज्ञात युवक का शव मिला है। अल सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम व एमओबी टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रहे जिससे घटना के संबध में साक्ष्य जुटाए जा सके।
पुलिस ने शव की पहचान के लिए मुनादी करवाई है। शव मिलने की घटना के बाद मौके पर आसपास के गांवों के ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या दूसरी जगह करके शव यहां डाला गया है। मृतक युवक की पहचान होने के बाद ही हत्याकांड की परते खुलने की संभावना है।