जयपुर

Jaipur Crime: हैवानियत की पराकाष्ठा… पिता ने अपनी दो साल की मासूम से किया रेप, अब सलाखों के पीछे पहुंचा

जयपुर शहर में एक शख्स ने अपनी दो साल की मासूम बेटी से बलात्कार का घिनौना अपराध कर पिता- पुत्री के​ रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मुहाना पुलिस थाना इलाके में घटना तीन दिन पहले की है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
मासूम बेटी से रेप का आरोपी पिता गिरफ्तार, फोटो पत्रिका

जयपुर शहर में एक वहशी शख्स ने अपनी दो साल की मासूम बेटी से बलात्कार का घिनौना अपराध कर पिता- पुत्री के​ रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मुहाना पुलिस थाना इलाके में घटना तीन दिन पहले की है। मासूम की मां ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती मासूम की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

8 और 10 साल की बेटियों का पिता ही कर रहा था शोषण… मां ने भी धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

दूसरे राज्य से मजदूरी करने आए थे

मुहाना थाना पुलिस के अनुसार दंपती पड़ोसी राज्य से थाना इलाके में आकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे थे। 26 जुलाई को बालिका की मां ने थाने पर आकर घटना की जानकारी दी। जिस पर तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। आरोपी घटना के बाद घर छोड़कर सीकर भागने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस टीम सीकर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पिता के पास छोड़ा था बेटी को

मासूम की मां ने पुलिस को बताया कि वह थोड़ी देर के लिए पड़ोस के घर में गई थी। पीछे से उसके पति ने अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ बलात्कार किया। मासूम की चीखें सुनते ही वह दौड़कर घर पहुंची जहां उससे अपनी बेटी को लहूलुहान हालत में देखा। पड़ोसियों की मदद से बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।

पोक्सो एक्ट में दर्ज किया केस

मुहाना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी को नशे की लत और झगड़ालु प्रवृति के स्वभाव के चलते आए दिन लोगों से झगड़ा करने से भी नहीं चूकता था।

ये भी पढ़ें

पिता ने 9 साल की मासूम बेटी को बनाया हैवानियत का शिकार, मां के पैरों तले खिसकी जमीन, बेटी ने खोया मानसिक संतुलन

Published on:
30 Jul 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर