जयपुर

जयपुर में पार्सल से 20 लाख के जेवर लेकर भागा डिलीवरी बॉय, दिल्ली भेजना था स्टोन और गोल्ड

Jaipur Crime: पार्सल में रखे 20 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हुए डिलीवरी बॉय को माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

less than 1 minute read
Nov 14, 2025
Delivery boy arrested (Photo-AI)

Jaipur Crime: माणक चौक थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए के कीमती जेवर लेकर फरार हुए डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले करीब छह महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था।

डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी देवराज सैनी झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र स्थित नानुवाली बावड़ी का निवासी है। वारदात के बाद से उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

ये भी पढ़ें

जयपुर में 160 जोड़ों का सादगी से होगा निकाह, 12 हजार के ठहरने और 19 हजार लोगों के एक साथ भोजन की रहेगी व्यवस्था

खेतड़ी निवासी परिवादी सुभाष चंद सैनी ने 11 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुभाष का पार्सल डिलीवरी का व्यवसाय है और आरोपी देवराज उसके यहां बतौर डिलीवरी बॉय काम करता था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मई को सुभाष ने मैसर्स मोहनलाल अशोक कुमार सर्राफ के यहां से करीब 26 लाख रुपए मूल्य के दो पार्सल स्टोन और गोल्ड दिल्ली भेजने थे। सुभाष ने लगभग 20 लाख रुपए के जेवर वाले पार्सल की जिम्मेदारी देवराज को सौंपी थी। लेकिन देवराज पार्सल लेकर फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।

पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रैकिंग, टेक्निकल एनालिसिस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि देवराज लगातार लोकेशन बदलता रहा और हरियाणा के मिर्जापुर पटोदी स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रहा था।

पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से जेवरात की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वारदात में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की बड़ी उपलब्धि: जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं में देश में दूसरा स्थान, 1.28 करोड़ लोगों को मिला लाभ

Published on:
14 Nov 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर