जयपुर

JDA : जयपुर में चाहिए सपनों का घर तो अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजनाओं के आवेदन की आज है लास्ट डेट

JDA Housing New Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण का अलर्ट। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नवीन आवासीय योजनाओं गंगा विहार, यमुना विहार व सरस्वती विहार में आवेदन करने की आज 12 जून को अंतिम तिथि है। चूक गए तो फिर हाथ मलते रह जाएंगे।

less than 1 minute read
जयपुर विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो पत्रिका)

JDA Housing New Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण का अलर्ट। आज 12 जून को अंतिम मौका है। अगर आपको जयपुर की इन तीन नवीन आवासीय योजनाओं में अपने सपनों के मकान के लिए भूखंड चाहिए तो आज आखिरी मौका है। चूक गए तो फिर हाथ मलते रह जाएंगे।

आज 12 जून को है अंतिम मौका

जेडीए की तीन नवीन आवासीय योजनाओं गंगा विहार, यमुना विहार व सरस्वती विहार में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है। जेडीए ने इन योजनाओं के 756 भूखण्डों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

ये हैं तीनों आवासीय योजना के स्थिति

गंगा विहार आवासीय योजना कृषि अनाज मण्डी बस्सी के पीछे स्थित है, जिसमें 233 भूखण्ड हैं। यमुना विहार आवासीय योजना चाकसू के काठावाला में स्थित है, जिसमें 232 भूखण्ड हैं। वहीं सरस्वती विहार आवासीय योजना बैनाड़, दौलतपुरा में स्थित है, जिसमें 300 भूखण्ड हैं।

2 जुलाई को निकाली जाएगी लॉटरी

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार इन तीनों आवासीय योजनाओं की लॉटरी 2 जुलाई को निकाली जाएगी।

Updated on:
12 Jun 2025 08:45 am
Published on:
12 Jun 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर