
JDA News : जयपुर में सांगानेर के बाद अब जेडीए गोपालपुरा बाइपास पर एलिवेटेड रोड को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। 30 जून से पहले जेडीए इस एलिवेटेड रोड का कार्यादेश जारी करेगा। पूर्व में जेडीए इस प्रोजेक्ट के लिए 184.47 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुका है। गोपालपुरा बाइपास आरओबी से लेकर गंदे नाले तक इस 2.16 किमी में इस रोड का निर्माण किया जाएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो गंदे नाले से करीब 100 मीटर पहले उतारा जाएगा। एलिवेटेड रोड का काम करीब दो वर्ष में पूरा होगा। हालांकि, स्थानीय व्यापार मंडल लगातार प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का विरोध कर रहा है। इसके अलावा बालाजी मोड़ तिराहे से जगतपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड, ओटीएस और राव शेखाजी आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक की जेडीए डीपीआर बनवा रहा है।
1- गोपालपुरा बाइपास पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में यातायात का सर्वे किया गया। इसमें जाम को बड़ी समस्या बताया गया।
2- एलिवेटेड रोड से चार प्रमुख जंक्शन खत्म होने से मानसरोवर, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला और अजमेर रोड जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
1- मौजूदा गोपालपुरा बाइपास आरओबी से गंदे नाले तक दो-दो लेन का निर्माण किया जाएगा।
2- महेश नगर अस्सी फीट रोड के पास इस एलिवेटेड रोड का एक रैप बनेगा ।
पूर्ववर्ती सरकार में यहां स्टील ब्रिज का प्लान बनाया था। जेडीए ने इसका कार्यादेश भी जारी कर दिया था, लेकिन पर्याप्त जगह न होने से प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। कार्यादेश को भी जेडीए ने बाद में निरस्त किया। अब फिर से जेडीए तीसरी बार चौराहे को सुगम बनाने की तैयारी कर रहा है।
बालाजी मोड़ तिराहे से महल रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तक, राव शेखाजी आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक और ओटीएस जंक्शन पर एलिवेटेड रोड के लिए जेडीए डीपीआर बनवाएगा। इस पर अनुमानत: 6.67 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डीपीआर में ड्रॉइंग, डिजाइन और फिजिबिलिटी रिपोर्ट दी जाएगी। इसका 15 मई को टेंडर खुलेगा।
Updated on:
04 May 2025 08:28 am
Published on:
04 May 2025 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
