7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन होगा हर चालान, ऑफलाइन को भी करना होगा ऑनलाइन, जानिए आपको क्या फायदा होगा

Rajasthan Transport System : राजस्थान सरकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त हो गया है। यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था शुरू की है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Now not influence drivers Government made New Arrangements

Rajasthan Transport System : राजस्थान सरकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त है। वह ऐसा कोई मौका उन्हें नहीं देना चाहती कि वे तकनीक को आधार बना कर कोई दलील दे सकें। लिहाजा, व्यवस्था की गई है कि अब सभी चालान ऑनलाइन होंगे। वाहन मालिक को चालान का मैसेज मोबाइल पर मिलेगा। अकेले बीकानेर में यातायात पुलिस रोजाना 400 से अधिक चालान बनाती है, जिसमें 100-125 ऑफलाइन होते हैं। नई व्यवस्था के तहत अब ऑफलाइन चालान को भी ऑनलाइन करना होगा।

इसलिए पड़ी जरूरत

केन्द्र सरकार ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की केन्द्रीकृत ई-चालान व्यवस्था में राज्य पुलिस की ओर से किए जा रहे ऑफलाइन चालान प्रदर्शित नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जयपुर) सुरेन्द्र सिंह ने एक परिपत्र जारी कर प्रदेश के समस्त रेंज महानिरीक्षकों से जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए जाने वाले सभी चालान को ऑनलाइन करने और ऑफलाइन चालान किया है, तो उसे मैनुअली अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। ऑफलाइन किए चालान केन्द्रीयकृत ई-चालान प्रणाली में प्रदर्शित नहीं होने से सही डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा है।

यह होगा फायदा

1- रसूखात दिखाकर चालान से बच नहीं सकेंगे।
2- चालान का जुर्माना अदा करना ही होगा।
3- चालान जमा नहीं कराने तक वह पेंडिंग बताता रहेगा।
4- चालान से सरकार को राजस्व आय अच्छी होगी।
5- फर्जी चालान और चोरी पर अंकुश लगेगा।
6- ई-चालान वाहन चालक ई-मित्र, बैंक, कोर्ट, ऑनलाइन पेमेंट गैजेट से भर सकेंगे।
7- वाहन चालकों को ई-चालान जमा कराने के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :माध्यमिक शिक्षा निदेशक का नया आदेश, अब राजस्थान के सभी स्कूलों में होगा लागू, जानें क्या है?

चालान नहीं भरने पर होगी सख्ती

नई प्रणाली के तहत, उल्लंघन के तीन दिनों के भीतर एक ई-चालान का नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें 30 दिनों के भीतर भुगतान या विरोध करना होगा। 90 दिनों के भीतर कार्रवाई न करने पर बकाया राशि का भुगतान होने तक ड्राइवर का लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र निलंबित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Success Story : राजस्थान कैडर को 7 महिला IAS अफसर मिलीं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से बदली अपनी किस्मत

दो कार्मिकों की ड्यूटी लगाई

मोटर वाहन अधिनियम के तहत होने वाले सभी चालान ऑनलाइन करने के निर्देश मिले हैं। 90 प्रतिशत चालान ऑनलाइन ही कर रहे हैं। 10 प्रतिशत ऑफलाइन करने पड़ते हैं, जिन्हें उसी दिन केन्द्रीकृत ई-चालान प्रणाली में दर्ज किया जा रहा है। इसके लिए दो कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। ऑनलाइन चालान व्यवस्था यातायात नियमों की पालना कराने के लिए बेहतर है। अब उल्लंघन करने वाले को चालान भरना ही पड़ेगा।
नरेश निर्वाण, यातायात प्रभारी

यह भी पढ़ें :राजस्थान में आज से नई कीमतों पर बिकेगी शराब, आबकारी विभाग ने जारी की नई रेट लिस्ट