जयपुर

JDA में नई व्यवस्था लागू, एक जेईएन करेगा कई काम, आदेश जारी

JDA New System : जेडीए में नई व्यवस्था लागू। जेडीए के जोन उपायुक्त कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं को लेकर नया आदेश आया है।

less than 1 minute read

JDA New System : जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में नई व्यवस्था लागू। जेडीए के जोन उपायुक्त कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं को लेकर नया आदेश आया है। नए आदेश के तहत अब एक ही कनिष्ठ अभियंता भूखंड की मौका रिपोर्ट करने से लेकर राजस्व से जुड़े काम करेंगे। इसके अलावा जोन के विकास से संबंधित काम भी देखेंगे। अभी तक दोनों अलग-अलग काम करते हैं।

नई व्यवस्था का तर्क, काम तेजी से होगा

जेडीए की नई व्यवस्था के तहत जिस अभियंता के पास जोन के जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी, वह उस क्षेत्र में दोनों तरह के काम करेगा। इस नई व्यवस्था के पीछे प्रशासन का तर्क है कि इससे काम तेजी से होगा। हालांकि, जेडीए ने यह व्यवस्था फरवरी, 2022 में भी लागू की थी। लेकिन दोनों कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकृति के कारण यह व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल पाई थी।

खास-खास

1- 77 कनिष्ठ अभियंता जेडीए में।
2- 22कनिष्ठ अभियंता जोन उपायुक्त कार्यालय में कर रहे काम।
3- 20 कनिष्ठ अभियंता अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर रहे काम।
4- 35 कनिष्ठ अभियंता विभिन्न प्रोजेक्ट में दे रहे सेवाएं।

Published on:
21 Oct 2024 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर