जयपुर

हिट एंड रन केस: जयपुर में शराब के नशे में धुत लड़की ने 3 लोगों को मारी टक्कर, बेटी की मौत

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में हिट एंड रन में सोमवार देर रात एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वह बाइक पर अपने पिता के साथ घर लौट रही थी।

2 min read
Apr 29, 2025

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में हिट एंड रन में सोमवार देर रात एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वह बाइक पर अपने पिता और ममेरी बहन के साथ घर लौट रही थी। शराब के नशे में कार ड्राइव कर रही महिला ने बाइक को पीछे से टक्कर मारकर रॉन्ग साइड भाग निकली। पुलिस ने पीछा कर कार और ड्राइव कर रही महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया है। वहीं, घायल पिता-बहन का इलाज चल रहा है।

एसएसओ (एक्सीडेंट थाना ईस्ट) राजेश बफाना ने बताया- हादसे में चार दीवारी की रहने वाली असीमा (14) की मौत हो गई। वह अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब 12:20 बजे सांगानेर गेट के पास से जाते समय यादगार की ओर से आई ओवर स्पीड कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों उछलकर नीचे रोड पर गिर गए।

हादसे के बाद ड्राइव कर रही महिला कार को रॉन्ग साइड भागी ले गई। कुछ दूरी पर एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारकर कार दौड़ाई। टक्कर लगने से एक्टिवा सवार मामूली चोटिल हो गया। पुलिस ने एक्सीडेंट कर भागी कार का पीछा कर घाटगेट के पास पकड़ लिया।

समझाइश कर मामले को करवाया शांत

पुलिस ने हादसे में घायल तीनों घायलों को तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते असीमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हिट एंड रन कर भागी कार सवार को पकड़ते ही लोगों ने घेर लिया। पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने कार को जब्त कर महिला को थाने लेकर आई। पुलिस जांच में महिला के शराब नशे में मिलने पर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइव कर रही महिला संस्कृति निवासी नागपुर को अरेस्ट किया।

परिजनों ने मुआवजे की रखी मांग

बड़ी संख्या में परिजनों सहित लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। विधायक रफीक खान सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी लोगों से समझाइश की। जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए तैयार हुए। मामले को लेकर लालकोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। एक्सीडेंट थाना पुलिस ईस्ट मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
29 Apr 2025 04:11 pm
Published on:
29 Apr 2025 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर