जयपुर

जयपुर के विद्याधर नगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, JDA में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, व्यापारियों में आक्रोश

जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर-3 में आवासीय भूखंड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण जारी है। व्यापारियों की शिकायत और कोर्ट के निर्देशों के बावजूद काम नहीं रुका। जेडीए ने नोटिस और गार्ड तैनात किया था, पर अब निर्माण खुलकर चल रहा है।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
Illegal construction in Vidyadhar Nagar (Patrika Photo)

Jaipur News: राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर के सेक्टर तीन में आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण चल रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत कई बार जेडीए में की, फिर भी निर्माण जारी है। इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


विद्याधर नगर शॉपिंग सेंटर, सेक्टर तीन संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण कर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। व्यापारी जेडीए में आलाधिकारियों से मिलकर शिकायत भी कर चुके हैं। सेटबैक को भी कवर कर निर्माण कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

Heritage Nigam Big Action: परकोटा में ताबड़तोड़ चला बुलडोजर, 2 इमारतें जमींदोज, रेडियो मार्केट में मकान नंबर 2140 सील


कोर्ट ने दिए हैं ये निर्देश


कोर्ट ने भी आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। फिर भी काम बंद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जेडीए ने काम रोकने के लिए नोटिस भी दिए और गार्ड भी बैठाया, अब गार्ड भी नजर नहीं आता है, काम चल रहा है। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने कहा कि मामले को दिखवाता हूं। काम अवैध होगा तो निश्चित रूप से रुकवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

JDA Big Action: जयपुर में ताबड़तोड़ चला बुलडोजर, 17 बीघा जमीन पर बनाई गई अवैध कॉलोनी ध्वस्त

Published on:
11 Sept 2025 08:12 am
Also Read
View All

अगली खबर