जयपुर

Jaipur News: जल्‍द नजर आएगी जयपुर एयरपोर्ट की बदली हुई तस्‍वीर, VIP गेट तक बढ़ेगा टर्मिनल 2, मेट्रो भी चलेगी

Jaipur International Airport: जयपुर एयरपोर्ट की जल्द ही सूरत बदल जाएगी। एक ओर टर्मिनल 2 का एरिया बढ़ाया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट की तक मेट्रो चलाने की तैयारी भी तेज हो गई है।

2 min read
Feb 14, 2025

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन फैसेलिटी एरिया के विस्तार में पूरी तरह से जुट गया है। इस कड़ी में टर्मिनल 2 का एरिया 10 हजार वर्गमीटर तक बढ़ाया जा रहा है। इससे पोर्च का भी विस्तार हो जाएगा। दूसरी ओर, टर्मिनल 3 के निर्माण और मेट्रो स्टेशन बनाने को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।

दरअसल, टर्मिनल 2 के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल ही अराइवल और डिपार्चर के अलग-अलग नए प्रवेश द्वार शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 के एरिया को वीआइपी गेट की ओर करीब 10 हजार वर्गमीटर बढ़ाया जा रहा है। यह काम छह से आठ माह में पूरा हो जाएगा।

इसके बनने से नए चैक इन काउंटर, प्रशासन, वेटिंग एरिया समेत कई यात्री सुविधाओं में वृद्धि हो जाएगी। पोर्च के रिनोवेशन का काम शुरू हो गया है। पोर्च को हाल ही शुरू किए गए नए पिक-ड्रॉप एरिया तक बढ़ाया जाएगा। नए प्रवेश और निकास द्वार के समीप लैंडस्केप गार्डन भी विकसित किए जा रहे हैं।

इसलिए विस्तार की जरूरत

जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 18 से 20 हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है। गत तीन वर्ष की तुलना में तीन हजार से ज्यादा यात्री बढ़े हैं। इनमें घरेलू व अंतरराष्ट्रीय, दोनों फ्लाइट्स से आने-जाने वाले यात्री शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स से एक माह में आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या अब 50 हजार पहुंच गई है।

यात्री भार में गत पांच वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ये देखते हुए पहले टर्मिनल 1 का विस्तार किया गया। टर्मिनल 3 की डिजाइन बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसका खाका बनाकर डीजीसीए को भेजा जाएगा।

केंद्र सरकार से स्वीकृति का इंतजार

एयरपोर्ट पर प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते अभी से एयरपोर्ट पर मेट्रो स्टेशन के लिए भूमि तलाशी जा रही है। इस मामले में गत महीने बैठक भी हुई है। भूमि चिह्नित होने के बाद फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति के बाद आगे की रूपरेखा तय होगी।


यह भी पढ़ें

इधर भी शुरू होंगी व्यावसायिक गतिविधियां

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर की ओर टोंक रोड के समीप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की भूमि खाली पड़ी है। आने वाले समय में इस जमीन का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन में किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर