जयपुर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, अगले 3 दिन में यहां चलेगा बुलडोजर!

राजधानी जयपुर में हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने सभी जोन उपायुक्तों को तीन दिन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Sep 04, 2024

राजधानी जयपुर में हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जोन उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को तीन दिन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पहले चरण में परकोटा क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद फिर बैठक होगी, उसमें जयपुर के सभी जोन उपायुक्त सूची लेकर आएंगे कि कितने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की और कितने चिन्हित किए।

जर्जर भवनों पर करें कार्रवाई

बैठक में आयुक्त ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में कई जर्जर मकान हैं। इनको पूर्व में नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। बरसात में हादसे भी हुए हैं। ऐसी स्थिति में जर्जर मकानों पर कार्रवाई शुरू की जाए। दो दिन में मकानों को चिन्हित करें और उसके बाद निगम अपने संसाधनों से इन मकानों को ढहाएगा।

Published on:
04 Sept 2024 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर