6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों को बड़ी खुशखबरी दी है। जानें...

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राज्य शहरी निकायों का नक्शा (Rajasthan Map) सोमवार को बदल गया। नगर परिषद भीलवाड़ा और पाली को राज्य सरकार ने नगर निगम बना दिया है। अब राज्य में 12 नगर निगम हो गए हैं।इसके आदेश स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी किए गए। राज्य में पहले से ही जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम के अलावा अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर नगर निगम हैं।

स्वायत्त शासन विभाग ने तीन नगर पालिकाओं को भी क्रमोन्नत किया है। पुष्कर, लालसोट और शाहपुरा को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा सीकर के लोसल, चूरू के तारानगर, दौसा के महवा को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका से तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत किया है। वहीं, बांदीकुई को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी नगर पालिका में क्रमोन्नत किया गया। निकायों के इस बदलाव से केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान में बढ़ोत्तरी होगी। जो बजट मिलेगा, उससे निकाय संसधान बढ़ा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब कैसे लगेंगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? 11 लाख लोगों के 50 करोड़ अटके!

ये पंचायतें बनीं नगर पालिकाएं

जोधपुर में कुड़ी भगतासनी, जयपुर में जमवारामगढ़, जोधपुर में तिवंरी, झुंझनू में डुंडलोद, सुलताना और जाखल, जालौर में सायला पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा दिया गया। वर्ष 2024-25 में बजट घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: 17 नए जिलों में से ये नए जिले होंगे रद्द! भजनलाल सरकार ने दिए बड़े संकेत; जानें

इधर, ये तैयारी भी

राज्य के जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगम को एक करने की कवायद की जा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने इन तीन शहरों में छह नगर निगम बनाए थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद वापस एक शहर में एक नगर निगम पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट, CM भजनलाल जारी करेंगे पट्टे