Jaipur JDA: जयपुर जेडीए ने कार्रवाई की है। सुमेल योजना के पास पांच बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
जयपुर जेडीए ने जोन-10 में सुमेल योजना के पास मालपुरा डूंगर में करीब पांच बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। जेडीए अधिकारियों ने बताया कि सुमेल योजना के पास जेडीए स्वामित्व की इस जमीन पर पत्थर और मलबा डाल दिया था।
साथ ही कच्ची सड़क बनाकर अतिक्रमण कर लिए थे। बता दें कि जेडीए ने जेसीबी की सहायता से इन अतिक्रमणों को हटाया।
जोन-11 में पिपला भरत सिंह जयसिंहपुरा में करीब तीन बीघा कृषि भूमि पर 'श्याम आंगन' नाम से नई अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। उस पर भी कार्रवाई की गई। वहीं, पीआरएन-नॉर्थ में धावास रोड विकास नगर में व्यावसायिक उपयोग के लिए किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।