जयपुर

Jaipur News: नारायण सिंह सर्किल पर बसों का ठहराव हुआ बंद, अब यहां से चल रहीं रोडवेज और प्राइवेट बसें

Narayan Singh Circle: आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन 1 अप्रेल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से हो रहा है। वहीं, प्राइवेट बसों का संचालन भी बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

राजस्थान परिवहन विभाग के एक आदेश के चलते मंगलवार को राजधानी जयपुर का नारायण सिंह सर्किल जाम मुक्त नजर आया। दरअसल विभाग ने एक अप्रेल से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से शुरू कर दिया है। ऐसे में आज से नारायण सिंह सर्किल पर ट्रेफिक रेंगता हुआ नजर नहीं आएगा।

नो-पार्किंग जोन घोषित

आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन 1 अप्रेल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से हो रहा है। वहीं, प्राइवेट बसों का संचालन भी बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से किया जा रहा है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी मिनी बसें और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) जैसी सिटी बसें इस चौराहे पर अपने निर्धारित बस स्टैंड का उपयोग करना जारी रखेंगी। परिवहन विभाग ने परिपत्र जारी कर नारायण सिंह सर्किल को बड़े वाहनों के लिए नो-पार्किंग जोन घोषित किया है।

यह वीडियो भी देखें

पत्रिका ने चलाया था अभियान

नारायण सिंह सर्कल पर दिनभर यातायात दबाव के चलते हमेशा जाम मिलता था। कई बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती थीं। इस निर्णय के बाद अन्य वाहनों की आवाजाही अब आसानी से हो रही है। वहीं नारायण सिंह सर्कल पर बसों का संचालन सख्ती से बंद कराने के लिए मंगलवार को आरटीओ के उड़नदस्ते तैनात दिखे। नारायण सिंह सर्कल से बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया था। जाम की समस्या और शोर-शराबे से होने वाली परेशानी को देखते हुए लगातार खबरें प्रकाशित की थीं।

Also Read
View All

अगली खबर