जयपुर

Jaipur News: जयपुर के सेंट्रल पार्क में ईवनिंग वॉक पर प्रतिबंध! जेडीए की कमाई की प्लानिंग… जानें पूरा सच

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सेंट्रल पार्क में शाम को सैर करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। पार्क की पार्किंग को किराए पर देने की योजना जेडीए शुरू कर रहा है।

2 min read
Jun 30, 2025
सेंट्रल पार्क जयपुर, फोटो जयपुर टूरिज्म

Central Park in Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण ने सेंट्रल पार्क में शाम को सैर करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। पार्क की पार्किंग को किराए पर देने की योजना जेडीए शुरू कर रहा है। यह पार्किंग रात 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए बुक की जा सकेगी। इस दौरान पार्क में घूमना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और केवल पार्किंग की अनुमति होगी। बुकिंग करने वाले को गेट पर दो निजी गार्ड तैनात करने होंगे, जबकि पार्क की निगरानी जेडीए की ओर से नियुक्त गार्ड करेंगे।

क्यों की गई यह व्यवस्था?

सेंट्रल पार्क के आस-पास कई व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती हैं, जिससे मुख्य सड़क पर अवैध वाहन खड़े होने से ट्रैफिक में बाधा आती है। इस समस्या को देखते हुए जेडीए ने पार्किंग को किराए पर देने की यह योजना बनाई है। जेडीए अधिकारियों के अनुसार, बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।

पार्किंग की ये शर्तें रहेंगी लागू

पार्क और पार्किंग क्षेत्र में भोजन, धूम्रपान और मदिरापान पूर्णत: वर्जित रहेगा।
पार्किंग केवल 3 घंटे के लिए उपलब्ध होगी।
प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर केवल एक सूचना बैनर लगाने की अनुमति होगी।

पिं​कसिटी में आकर्षण का प्रमुख केंद्र

जयपुर शहर के ठीक बीच में बना सेंट्रल पार्क एक बड़ा हरा-भरा उद्यान है, जो व्यस्त शहर में शहरवासियों के लिए हरियाली की राहत प्रदान करता है। पार्क का मुख्य आकर्षण भारत का पहला पूरे दिन और पूरी रात खुला रहने वाला स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज है, जो देश का सबसे ऊँचा ध्वजस्तंभ भी है। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित यह जयपुर का सबसे बड़ा पार्क है। इसमें एक हरा-भरे बगीचे के साथ पोलो ग्राउंड और एक गोल्फ क्लब है।

Published on:
30 Jun 2025 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर