जयपुर

Jaipur News: जयपुर में यहां हटने लगे BRTS कॉरिडोर, सड़कें होंगी चौड़ी; बनेंगे नए डिवाइडर

BRTS Corridor: राजधानी जयपुर में तीन जगहों पर बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाकर डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है।

2 min read
Jul 06, 2025
सीकर रोड पर चल रहा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम। फोटो: पत्रिका

जयपुर। सीकर रोड के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाकर डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है। कॉरिडोर की जालियों को डिवाइडर के दोनों ओर लगाया जा रहा है। करीब तीन किमी के हिस्से में डिवाइडर का काम पूरा हो गया है।

इसे 3.80 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसका काम पूरा होने के बाद सड़क 12.50-12.50 मीटर की हो जाएगी। इसके अलावा जेडीए की ओर से न्यू सांगानेर रोड पर नौ किमी के कॉरिडोर को हटाने का काम शुरू हो गया है। मानसरोवर की ओर से इसे हटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Paper Leak Case: 6 दिन के एसओजी रिमांड पर सुरेश ढाका का साथी गणपतलाल, अब होंगे कई बड़े खुलासे!

जेडीए ने करीब डेढ़ किमी हिस्से से कॉरिडोर को हटा दिया है। इस सप्ताह ही अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाइपास चौराहे से भी बीआरटीएस कॉरिडोर हटना शुरू हो गया है।

वर्ष 2007 में इसे उपयोगी बताया गया था। सीकर रोड, अजमेर रोड और न्यू सांगानेर पर कॉरिडोर बनाने में 170 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। अब कहीं एलिवेटेड रोड गई तो कहीं अंडरपास का प्लान बन गया।

ऐसे होगा उपयोग

सीकर रोड: अंबाबाड़ी से सीकर रोड तक 7.2 किमी का कॉरिडोर बनाया गया था। इस पर 75 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मेट्रो रूट को देखते हुए मीडियन 3.80 मीटर तक रखा जाएगा।

न्यू सांगानेर: अजमेर रोड होते हुए न्यू सांगानेर रोड पर करीब नौ किमी का कॉरिडोर बनाया गया था। इस पर करीब 95 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 200 फीट बाइपास पर अंडरपास प्रस्तावित है। ऐसे में अजमेर रोड पर कॉरिडोर की उपयोगिता नहीं बचेगी। न्यू सांगानेर रोड का कॉरिडोर कई वर्ष से बंद पड़ा है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: झपकी आई तो डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, सरिए-लोहे के पाइपों के बीच फंसे चालक व खलासी, दोनों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर