Jaipur News: जेडीए पांच योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें दो आवासीय योजनाओं से लेकर फॉर्म हाउस और ईको फ्रेंडली हाउस शामिल हैं।
जयपुर। जेडीए नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि, इस बार जेडीए कॉलोनी सृजित करने के साथ-साथ ही बिजली, सड़क, सीवरलाइन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित करेगा। ताकि, लोग भूखंड खरीदने के बाद मकान बनाकर रह सकें। जेडीए में संबंधित शाखाओं को जेडीसी आनंदी ने निर्देश जारी किए हैं। जेडीए पांच योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें दो आवासीय योजनाओं से लेकर फॉर्म हाउस और ईको फ्रेंडली हाउस शामिल हैं।
सात नवंबर को बैठक में आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों को आवासीय कॉलोनी, एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस और व्यावसायिक योजनाएं लॉन्च करने के निर्देश दिए थे।
पूर्व में लॉन्च की गईं जेडीए की ज्यादातर आवासीय योजनओं में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई कॉलोनियां तो शहर से दूर हैं और कनेक्टिविटी भी नहीं है। ऐसे में लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया है।
विकासकर्ताओं पर जेडीए सख्ती दिखाता है। कॉलोनी का अनुमोदन करते समय जेडीए कुल भूखंडों के 12 फीसदी भूखंड गिरवी रख लेता है। जैसे-जैसे विकासकर्ता विकास कराता रहता है, वैसे-वैसे भूखंडों को जेडीए छोड़ता चला जाता है। तय समय पर विकास कार्य न कराने पर जेडीए गिरवी रखे भूखंडों को बेचकर विकास कार्य कराता है।