Jaipur News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान तनाव का असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी नजर आने लगा है। कई मिठाई विक्रेताओं ने मिठाई के नाम के आगे लिखे पाक शब्द को हटा दिया है। नया नाम क्या रखा, जानिए?
Jaipur News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी नजर आने लगा है। कई मिठाई विक्रेताओं ने मिठाई के नाम के आगे लिखे पाक शब्द को हटाकर उनके आगे श्री लगा दिया है। इनमें मोती पाक, आम पाक व मैसूर पाक जैसी मिठाइयां शामिल हैं। शहर की कई बड़ी दुकानों के साथ छोटी दुकानों पर भी मिठाइयों का बदला नाम नजर आ रहा है। मिठाइयों का बदला हुआ नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि मिठाइयों में पाक का मतलब मीठे से है, लेकिन पिछले दिनों पहलगाम हमले, भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी मिठाइयों के नाम से ‘पाक’ हटा दिया है। इनमें स्टेशन रोड, झोटवाड़ा रोड, टोंक रोड व रामगंज बाजार सहित कई अन्य जगहों की मिठाई की दुकानें शामिल हैं।
शहर के कई दुकानदारों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिठाइयों से पाक शब्द हटा दिया है, अब मिठाइयों का नाम यही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
भूदेव देवड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया
पहलगाम हमले के बाद लोगों की पाक के प्रति भावना बदल गई। इसे देखते हुए मिठाइयों के नाम से ’पाक’ शब्द हटा दिया है। जिन मिठाइयों के साथ ’पाक’ जुड़ा था, उनके साथ अब ’श्री’ जोड़ दिया है।
हुकुमचंद अग्रवाल, अध्यक्ष रामगंज बाजार व्यापार मंडल
1- आम पाक आम श्री।
2- मोती पाक मोती श्री।
3- गोंद पाक गोंद श्री।
4- मैसूर पाक मैसूर श्री।
5- चांदी भस्म पाक चांदी भस्म श्री।
6- स्वर्ण भस्म पाक स्वर्ण भस्म श्री।