Rajasthan News: राजधानी जयपुर में सोमवार को एक सरकारी टीचर का मासूम को बाल पकड़कर नीचे पटकने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
राजधानी जयपुर में बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की शिक्षिका ने एक छात्रा को बाल पकड़कर नीचे पटक दिया। घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
प्रिंसिपल के अनुसार घटना तीन अगस्त की है। बच्ची का नाम अंशिका है। जैसे ही वीडियो सामने आया, इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दे दी थी। मामले में लेवल-2 अध्यापक बबीता चौधरी को निलंबित कर दिया है।
शिक्षा विभाग ने निलबंन आदेश जारी करते हुए लिखा कि 'बबीता चौधरी, अध्यापक लेवल-2 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर के विरूद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित करते हुए राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर शहर, जयपुर रहेगा। इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।'