जयपुर

Jaipur News: बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन में काटे 1421 चालान

Jaipur Traffic Police: स्कूलों और कॉलेजों में हेलमेट पहनने के फायदे बताए जाएंगे। साथ ही सड़क पर हेलमेट पहनने की अपील भी की जाएगी।

less than 1 minute read
Nov 17, 2024

Jaipur News : जयपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अब शहर में बिना हेलमट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है।

खासकर, बच्चों और युवाओं को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने 5 दिन में बिना हेलमेट के वाहन चला रहे 1421 लोगों के चालान किए हैं। इसी तरह दुपहिया पर तीन सवारी बैठाने पर 1222 लोगों के चालान किए हैं।

स्कूल-कॉलेजों में बताएंगे फायदे

डीसीपी ट्रैफिक सागर ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में हेलमेट पहनने के फायदे बताए जाएंगे। साथ ही सड़क पर हेलमेट पहनने की अपील भी की जाएगी। इसके अलावा यातायात पुलिस सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को जागरूक कर रही है और हेलमेट पहनने को लेकर संदेश दिया जा रहा है। जयपुर पुलिस का कहना है कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।

Updated on:
17 Nov 2024 09:28 am
Published on:
17 Nov 2024 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर