
जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के पदों पर निकाली भर्ती के लिए 17 नवंबर को होने वाली परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नीट पीजी काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने तक परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। गौरतलब है कि नीट पीजी की काउंसिलिंग होना बाकी है। किसी अभ्यर्थी का पीजी में प्रवेश होता है तो वह प्रवेश लेने के बाद एमओ पद पर अपनी जॉइनिंग नहीं देगा। इससे एमओ का पद भर्ती के बाद भी रिक्त रह जाएगा।
आपको बता दें कि 1220 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती कुछ महीने पहले ही आवेदन मांगे थे। शेड्यूल के तहत इन आवेदकों की परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित थी। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने इसी कारण आगामी 17 नवंबर को 1220 पदों पर होने वाली इस परीक्षा को स्थगित किया है।
Updated on:
15 Nov 2024 08:46 am
Published on:
15 Nov 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
