जयपुर

जयपुर में बसी थीं ‘गुप्त’ कॉलोनियां, JDA ने जेसीबी से मचाया तहलका, जानें कितनी कॉलोनियां तोड़ दीं…

JDA Action: दोनों जगहों पर बिना किसी वैध अनुमति के सड़कें बनाई जा रही थीं, बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी और प्लॉटिंग का कार्य तेजी से चल रहा था।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - पत्रिका

JDA Action: राजधानी में अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण पर शिकंजा कसते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने दो अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान JDA के ज़ोन-14 दस्ते ने राजस्व और तकनीकी टीम के सहयोग से चलाया।

शिवदासपुरा क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी। पहली साइट महात्मा गांधी कॉलेज के सामने 4 बीघा खातेदारी कृषि भूमि पर थी, जबकि दूसरी साइट 3 बीघा निजी जमीन पर स्थित थी। दोनों जगहों पर बिना किसी वैध अनुमति के सड़कें बनाई जा रही थीं, बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी और प्लॉटिंग का कार्य तेजी से चल रहा था।


JDA की प्रवर्तन टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। निर्माण कार्य पूरी तरह मिटा दिया गया, जिससे अवैध कॉलोनी बसाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
दूसरी ओर, प्रहलादपुरा में 60 फीट चौड़ी सड़क पर अवैध रूप से तारबंदी कर अतिक्रमण किया गया था। JDA की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जेसीबी से तारबंदी हटाई और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। इससे क्षेत्र में यातायात और विकास कार्यों में हो रही रुकावटें दूर हो गईं।


JDA की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई ने अवैध निर्माण करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्थानीय निवासियों ने JDA की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी मुहिम की उम्मीद जताई।

Updated on:
08 Jun 2025 08:56 am
Published on:
08 Jun 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर