Patel Nagar Aawasiya Yojana: आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति (मंगलवार) से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
JDA Residential Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने मकर संक्राति पर अपनी नई आवासीय योजना "पटेल नगर" का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत 270 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति (मंगलवार) से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी।
यह योजना आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास रिंग रोड से सटी खोरी-रोपाड़ा (जोन-10) में स्थित है। योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है।