JDA Lottery Result: तीन दिन बाद खुलेगी किस्मत, जेडीए की लॉटरी का काउंटडाउन शुरू, 82 हजार से अधिक आवेदकों की नजरें जेडीए लॉटरी पर, 2 जुलाई को होगा फैसला।
Jaipur Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं में लॉटरी खुलने का अब काउंट डाउन शुरू हो गया है। इन तीनों योजनाओं में 82,423 आवेदक अपनी किस्मत का इंतजार में है। जेडीए की लॉटरी आगामी दो जुलाई को खोली जाएगी। जेडीए की ओर से पिछले दिनों तीन आवासीय योजना गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन तीनों योजनाओंं में अंतिम तिथि 16 जून तक कुल 82,423 आवेदन जमा हुए। जेडीए की ओर से कुल 765 भूखण्डों के लिए लॉटरी खोली जाएगी।
JDA ने जानकारी दी है कि लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। सभी आवेदक घर बैठे अपनी आवेदन स्थिति और लॉटरी परिणाम देख सकेंगे।
JDA अधिकारियों का कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहेगी। सफल आवेदकों को SMS व वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
अब सभी की निगाहें 2 जुलाई पर टिकी हैं, जब 82 हजार से अधिक परिवारों की उम्मीदों का फैसला होगा। कौन होगा लकी विनर, इसका जवाब बस तीन दिन बाद मिलेगा।