जयपुर

Metro Enclave Scheme: जेडीए ने फर्जी पट्टे किए निरस्त, ठेके के अर्बन प्लानर की भी छुट्टी

JDA Metro Enclave Scheme: बी टू बाइपास स्थित मेट्रो एन्क्लेव योजना के दो भूखंडों के फर्जी पट्टे जारी होने के बाद जेडीए ने ठेके के अर्बन प्लानर को हटा दिया है।

less than 1 minute read
Nov 03, 2024

Jaipur News: जयपुर। बी टू बाइपास स्थित मेट्रो एन्क्लेव योजना के दो भूखंडों के फर्जी पट्टे जारी होने के बाद जेडीए ने ठेके के अर्बन प्लानर को हटा दिया है। इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है।

एक एजेंसी के माध्यम से अर्बन प्लानर के रूप में किशन सिंह रत्नू जेडीए में सेवाएं दे रहे थे। हालांकि, पहले भी जेडीए में कई अर्बन प्लानर की संदिग्ध भूमिका सामने आती रही है। इसी वजह से अर्बन प्लानर और गार्ड हटाए गए थे। हालांकि, कुछ अर्बन प्लानर को जरूरत के हिसाब से रखा गया था।

हैरानी की बात है कि भले ही जेडीए ने गार्ड हटा दिए हों, लेकिन ये अब भी जोन में सक्रिय हैं। भले ही उच्च अधिकारी इनको पहचानते नहीं हैं। जोन के बाबुओं व अन्य से मिलीभगत कर ये काम कर रहे हैं। जेडीसी आनंदी ने बताया कि दोनों पट्टे और रजिस्ट्री को कैंसिल करवा दिया है। सभी के खिलाफ जोन की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। अर्बन प्लानर को भी हटा दिया है।

छह के खिलाफ दर्ज मामला

जोन चार की तहसीलदार सीमा शर्मा ने गांधी नगर में अर्बन प्लानर किशन सिंह रत्नू, जेडीए में गार्ड रहे विनोद और किशनचंद, विजय कुमार, दीनदयाल, आसन दास वाधवानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Also Read
View All

अगली खबर