Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां भजनलाल सरकार तैयार कर रही घूमने-फिरने का नया ठिकाना

Rajasthan Tourism News: जयपुर के लोग शहर के आस-पास वीकेंड पर कहां घूमने जाएं। इसके लिए अब सरकार ने नया प्लान बनाया है।

2 min read
Google source verification
chandlai dam-1

Jaipur News: जयपुर। देश-विदेश से सैलानी जयपुर के विश्व प्रसिद्ध स्मारकों को देखने के लिए आ रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि जयपुर के लोग शहर के आस-पास वीकेंड पर कहां घूमने जाएं। अब सरकार लोगों की इसी भावना को ध्यान में रख कर जयपुर-कोटा हाईवे पर शहर से महज 40 किलोमीटर दूर चंदलाई बांध को नया वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से विकसित कर रही है। इससे शहर के लोगों को 100 से 200 किलोमीटर दूर किसी दूसरे शहर में नहीं जाना पड़े।

आठ माह बाद बदल जाएगी सूरत

सरकार चंदलाई बांध को शहर के पास नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तर्ज पर विकसित करने जा रही है। इस पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आठ महीने बाद बांध पर हाईटेक तकनीक से वॉटर स्क्रीन, म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर बीम, सांउड सिस्टम व अन्य तरह के आकर्षण नजर आएंगे। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह शहर के पास पहला ऐसा डेस्टिनेशन होगा जहां वॉटर स्क्रीन पर लेजर बीम शो होगा।

रामगढ़ बांध भी सूची में शामिल

आगरा रोड पर कानोता बांध, टोंक रोड पर चंदलाई बांध को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। जल्द ही दिल्ली रोड पर भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की तैयारी है। वैसे रामगढ़ बांध को सबसे बेहतर साइट माना जा रहा है लेकिन बांध में ईआरसीपी परियोजना के तहत पानी आने के बाद इसे वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान से आज चल रही ये 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइम

…ताकि पर्यटक बार-बार आएं

जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए हाल ही पर्यटन विभाग ने 400 करोड़ का लोन लिया है। इस लोन से पर्यटन स्थलों को विजिट टू री-विजिट थीम पर तैयार किया जा रहा है। इससे पर्यटक यहां बार-बार आएं। इसके लिए पर्यटन स्थलों पर खास आकर्षण वाले लाइट एंड साउंड शो, पैनोरमा जैसे आकर्षण विकसित होंगे। साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों पर छाया, पानी, पार्किंग और आसान पहुंच के रास्ते बनाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान फीडर कैनाल को लेकर बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार के इस फैसले से 15 जिलों को होगा फायदा