जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने ऑनलाइन सेवाओं में विस्तार किया है। जानिए आपको क्या लाभ मिलेगा-
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने ऑनलाइन सेवाओं में विस्तार किया है। अब नाम हस्तांतरण पत्र और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए लोगों को जेडीए मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेडीसी आनंदी बताया कि प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए जेडीए ने यह नवाचार किया है।
डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से नाम हस्तांतरण पत्र और एकमुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगे। यह सुविधा जेडीए ने शुरू कर दी है। दोनों ही प्रमाण पत्र पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। जेडीसी ने बताया कि इन सुविधाओं के साथ-साथ साइट प्लान में सुधार, क्षेत्रफल में सुधार, पते में सुधार जैसी सेवाओं को भी ऑनलाइन शुरू किया गया है।
ये करना होगा
-आवेदक को जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा। पंजीयन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है। ये राशि ऑनलाइन जमा होगी।
-पंजीयन होने के बाद नाम हस्तान्तरण और एकमुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदक अपनी इच्छानुसार उपलब्ध तारीख और समय का अपॉइंटमेंट लेकर अपने अपलोड किए गए दस्तावेज के मिलान के लिए मूल दस्तावेज के साथ जेडीए में आएगा।
-निर्धारित तिथि और समय पर काउंसलर डॉक्यूमेंट का मिलान करेगा। इसके बाद काउंसर संबंधित विभाग को प्रेषित करेगा।
-आवेदक अपने लॉगिन अकाउंट से जेडीए वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन के स्टेटस को भी ट्रैक कर सकेगा।
-जेडीए यदि कोई सूचना मांगता है तो उसका जवाब आवेदक ऑनलाइन ही दे सकेगा। सात दिन का समय निर्धारित किया है।
-भुगतान के लिए जेडीए ने नेट बैंकिग, नेफ्ट/आरटीजीएस के अलावा नकद का भी विकल्प रखा है।
-पूरी प्रक्रिया होने के बाद आवेदक को प्रति वाट्सऐप नंबर पर भेज दी जाएगी। साथ ही मूल प्रति पोस्ट से मूल पते पर भी भेजे जाने का प्रावधान किया है।