JDA Housing Scheme : गोविंद विहार सबसे हॉट – 202 प्लॉट्स के लिए 1.33 लाख आवेदन ।हजारों आवेदन, सैकड़ों भूखंड – कौन होगा किस्मत का धनी।
जयपुर। लम्बे अर्से बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में इस बार बंफर आवेदन आए। तीन आवासीय योजनाओं में से दो आवासीय योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अब लॉटरी का काउंट डाउन शुरू हो गया है। एक योजना की लॉटरी में तो बस मात्र तीन दिन शेष रहे हैं। बंफर आवेदन आने से आवेदकों को अब प्लॉट के साथ ही किस्मत की लॉटरी का भी इंतजार हो रहा है।
जेडीए ने इस बार तीन आवासीय योजना गोविंद विहार, अटल विहार व पटेल नगर योजना के लिए आवेदन मांगे। इनमें से गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन पटेल नगर के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी तक जारी हैं।
1-अटल विहार आवासीय योजना
आवेदन मांगे-8 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-284
कुल आवेदन आए-83541
लॉटरी की तिथि-14 फरवरी
------------------------------------------------------------
2-गोविंद विहार आवासीय योजना
आवेदन मांगे-8 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-202
कुल आवेदन आए-133313
लॉटरी की तिथि-20 फरवरी
------------------------------------------------------------
3-पटेल नगर आवासीय योजना
आवेदन मांगे-13 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-270
कुल आवेदन आए--30276 (मंगलवार दस बजे तक)
लॉटरी की तिथि-24 फरवरी