जयपुर

JDA सितंबर में शुरू करेगा 4 बड़े प्रोजेक्ट्स, जानें किन रास्तों का बदलेगा ट्रैफिक रूट

गोपालपुरा बायपास, सांगानेर रोड, गंगा मार्ग, जगतपुरा रोड और शालीग्रामपुरा फाटक के आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Route Diversion (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

जयपुरवासियों को सितंबर की महीने से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव नजर आ सकते हैं। दरअसल जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शहर में चार बड़े निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है जिससे कुछ प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक धीमा या डायवर्ट किया जा सकता है। JDA और ट्रैफिक पुलिस जल्द मिलकर उन रास्तों की योजना बनाएंगे जहां निर्माण के दौरान ट्रैफिक को कम से कम परेशान किया जा सके।

कहां-कहां होंगे काम?

सांगानेर एलिवेटेड रोड: ये प्रोजेक्ट सांगानेर फ्लाईओवर से चौड़ारिया पेट्रोल पंप तक बनेगा, जिसकी लागत लगभग ₹170 करोड़ है। इसमें मालपुरा गेट और न्यू सांगानेर रोड तक एग्जिट रैम्प भी शामिल होंगे।

गोपालपुरा एलिवेटेड रोड: ये प्रोजेक्ट गोपालपुरा रोड ओवरब्रिज से गुर्जर की थड़ी तक बनेगा। इसकी लागत ₹184 करोड़ तय की गई है।

CBI फाटक ओवरब्रिज: जगतपुरा स्थित इस फाटक पर ₹95 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। काम का आदेश जारी हो चुका है।

शालीग्रामपुरा फाटक ROB: इस ब्रिज की लागत ₹86 करोड़ है। कंपनी चयन हो चुका है, और सितंबर से काम शुरू होने की उम्मीद है।

किन इलाकों में दिखेगा ज्यादा असर?

गोपालपुरा बायपास, सांगानेर रोड, गंगा मार्ग, जगतपुरा रोड और शालीग्रामपुरा फाटक के आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर

Published on:
28 Jul 2025 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर