जयपुर

Lado Yojana: राजस्थान में सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने पर लड़कियों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, जानें कैसे?

राजस्थान सरकार ने बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने और एजुकेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जानें कैसे मिलेगी एक लाख की धनराशि...

2 min read
Sep 02, 2024

राजस्थान में बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने और स्कूलों व कॉलेज में ड्रॉपआउट रोकने के लिए सरकार ने उन्हें एक लाख रुपए देना शुरू कर दिया है। यह राशि उन्हें 7 किस्तों में दी जाएगी। हालांकि यह राशि तभी मिलेगी, जब बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होगा और उसकी शिक्षा भी सरकारी स्कूल व कॉलेज में होगी। पहली कक्षा प्रवेश के दौरान 4 हजार रुपए मिलेंगे, वहीं स्नातक करने पर 50 हजार रुपए का भुगतान होगा।

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana) शुरू कर दी गई है। इसकी पहली किस्त सितंबर में जारी की जाएगी। पहली किस्त बेटी के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने व दूसरी किस्त टीकाकरण पूरा होने पर दी जाएगी। शेष किस्तें पढ़ाई के दौरान दी जाएंगी।

बेटी के जन्म पर ही एक लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जाएगा। पूरा भुगतान ऑनलाइन होगा। सरकार इस पर एक साल में करीब 320 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिला स्तर पर हर तीन माह में कलक्टर योजना की समीक्षा करेंगे।

राजश्री योजना को किया मर्ज

सरकार ने लाडो योजना में पहले से चल रही राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) को मर्ज कर दिया। राजश्री योजना के तहत बेटियों को पहले 50 हजार रुपए दिए जाते थे। अब इस योजना का भी लाभ ले रही बेटियों को लाडो योजना के तहत एक लाख रुपए मिलेंगे।

यों मिलेगी राशि

-2500 रुपए सरकारी अस्पताल में बालिका के जन्म पर
-2500 रुपए एक साल बाद सभी टीके लगवाने पर 4 हजार रुपए पहली कक्षा के प्रवेश के दौरान 05 हजार रुपए कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर
-11 हजार रुपए कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर
-25 हजार रुपए कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर
-50 हजार रुपए स्नातक करने पर

Published on:
02 Sept 2024 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर