Jaipur News: कालवाड़ और करधनी थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में भूमिगत गैस लाइन के रिसाव की यह दूसरी घटना है।
जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित भांकरोटा के पास सात दिन पहले टैंकर से गैस रिसाव व आग की खौफनाक घटना को लोग अभी भूल नहीं पाए थे कि गुरुवार को कालवाड़ रोड हाथोज में पानी की पाइप लाइन डालते समय भूमिगत गैस लाइन में रिसाव हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथोज में बालाजी मंदिर के पास कालवाड़ की दिशा में बीसलपुर परियोजना के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। शाम को खुदाई करते समय भूमिगत गैस लाइन में कटाव हो गया, जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया।
रिसाव से पहले सड़क पर धमाके की आवाज भी आई और इसके बाद धुआं उठने लगी। गैस रिसाव होते ही पानी की लाइन डाल रहे मजदूर घबराकर दूर भाग गए, वहीं सड़क पर गुजर रहे वाहन भी भांकरोटा जैसे हादसे की आशंका से रुक गए। आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों से दूर हो गए। सूचना पर पहुंचे गैस कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
गैस रिसाव की घटना के बाद कालवाड़-जयपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। कालवाड़ और करधनी थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में भूमिगत गैस लाइन के रिसाव की यह दूसरी घटना है।