जयपुर

Jaipur Tanker Blast: गैस टैंकर में धमाका, 8 लोग जिंदा जले, पचास से ज्यादा SMS पहुंचे, 10 किमी तक दहशत

LPG tanker fire: धमाके की तीव्र आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

3 min read
Dec 20, 2024

LPG tanker fire: राजधानी के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह करीब 5 बजे एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। धमाके की तीव्र आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटनास्थल पर कई वाहन चालकों के झुलसने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पचास से ज्यादा झुलसे लोग एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे।

इसके अलावा भांकरोटा के निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में झुलसे लोग पहुंचे हैं। वाहनों में से जले हुए लोगों की हड्डियां तक मिली। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और उसके बाद घटना स्थल पर आए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा संभवतः टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

हादसे में ये लोग हुए घायल

गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36), निर्मला (68), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लालाराम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), हरलाल (29), शिवा (32), राजू (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश (18), शबनम (24), फिजन (20), राजूलाल (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24) घायल है। सभी घायलों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।

गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर डटे

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता हैए हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

अमित शाह ने जयपुर में हुए हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए हादसे पर दुख जताया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातकर जानकारी ली। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया हैए जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी, जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो।

वहीं, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि वास्तव में यह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की है। जिन भी लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई हैए भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को शक्ति दें।

Updated on:
20 Dec 2024 12:15 pm
Published on:
20 Dec 2024 07:27 am
Also Read
View All

अगली खबर