जयपुर

शिक्षकों-कर्मचारियों को लेकर मदन दिलावर का बड़ा फैसला, भ्रष्टाचार-अश्लीलता करने पर घर के बाहर लगेगी जांच रिपोर्ट

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्ट और अश्लीलता करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (फोटो फाइल: पत्रिका)

Madan Dilawar News: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्ट और अश्लीलता करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शिक्षामंत्री ने मंगलवार को शिक्षा संकुल सभागार में विभागीय लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही जांच रिपोर्ट को उनके घर के बाहर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर मुहर लग गई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर EC का बड़ा ऐलान, क्या अब नहीं होंगे ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’?

शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार और अश्लीलता करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा। जांच रिपोर्ट को संबंधित कर्मचारी के घर के बाहर लगाया जाएगा। जिससे उनकी करतूत परिवार और रिश्तेदारों को पता चल सके।

घर के बाहर चस्पा की जाएगी जांच रिपोर्ट

मदन दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार, अश्लीलता और ACB से जुड़े गंभीर मामलों में दोषी पाए गए अधिकारी और कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी। उनके घर के बाहर जांच प्रकरण की रिपोर्ट भी चस्पा की जाएगी। ताकि उनके परिवार को भी उनकी करतूतों का पता लगे।

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार का ‘राजस्थान’ को बड़ा तोहफा, कोटा-बूंदी में यहां बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट; 2 साल में बनकर होगा तैयार!

Published on:
19 Aug 2025 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर