जयपुर

मदन राठौड़ ने पीलूपुरा में ट्रेन रोकने को बताया साजिश, गहलोत-पायलट पर लगाए गंभीर आरोप; देखें VIDEO

Gurjar Mahapanchayat Controversy: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि यह आंदोलन प्रायोजित है।

3 min read
Jun 09, 2025
मदन राठौड़, अशोक गहलोत और सचिन पायलट, फोटो- X हैंडल

Gurjar Mahapanchayat Controversy: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि यह आंदोलन प्रायोजित है और इसके पीछे कांग्रेस नेताओं की साजिश हो सकती है। राठौड़ ने कहा कि तीन दिन पहले सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात हुई थी, अगर उसी का परिणाम ऐसा है तो ये ठीक बात नहीं है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

दरअस, रविवार को भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत के बाद आंदोलन उग्र हो गया था, और नाराज गुट ने ट्रेन रोक दी थी, पटरियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। बीजेपी मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने स्थिति को नियंत्रित रखा।

आंदोलन को बताया प्रायोजित

मदन राठौड़ ने कहा कि गुर्जर आंदोलन हमेशा भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही उग्र होता है, जबकि कांग्रेस शासन में ऐसा नहीं देखा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह प्रायोजित नहीं है, तो फिर क्या है?

राठौड़ ने पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत के बाद रेलवे ट्रैक जाम करने और ट्रेन रोकने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदर्शन का अधिकार सबको है, लेकिन जनजीवन को प्रभावित करना और आम लोगों को परेशान करना गलत है। उन्होंने विजय बैंसला द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन किया, लेकिन आंदोलन के स्थान और तौर-तरीकों को अनुचित ठहराया।

कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि पार्टी को पहले अपना घर संभालना चाहिए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी पार्टी उम्मीदवारों को जिताने में नाकाम रहे।

राठौड़ ने हाल के पंचायती राज और नगर निकाय उपचुनावों में भाजपा की जीत का जिक्र किया, जिसमें पार्टी ने 28 सीटों पर कब्जा जमाया। उन्होंने अलवर, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और सिरोही में भाजपा की जीत को भजनलाल सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया।

यहां देखें वीडियो-


मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

राठौड़ ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 11 साल में चंद्रमा पर तिरंगा फहराया और 40 से अधिक देशों से सर्वोच्च सम्मान हासिल किया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान को तीन दिन में घुटने टेकने पर मजबूर किया गया।

RAS अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन

राजस्थान में भजनलाल सरकार ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है और पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। RAS अभ्यर्थियों की मांगों को सक्षम स्तर पर पहुंचाने का दावा करते हुए राठौड़ ने कहा कि किसी भी मांग को उचित माध्यम से उठाना चाहिए, न कि आम जनता को परेशान करके। राठौड़ ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों पर पत्थर फेंकने से पहले अपना घर संभालें।

महापंचायत के बाद क्यों हुआ विरोध?

बताते चलें कि पीलूपुरा में करवारी गांव के शहीद स्मारक के पास गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित हुई थी। इसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार की ओर से भेजे गए मसौदे को पढ़कर सुनाया। मसौदे में आरक्षण सहित कई मांगों पर चर्चा थी, लेकिन रीट भर्ती से जुड़ा कोई बिंदु शामिल नहीं था।

इससे नाराज कुछ युवाओं ने महापंचायत खत्म होने के बाद रविवार शाम 4:30 बजे रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी की और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इधर, घटना के बाद रेलवे और RPF अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात लोगों पर बयाना थाने में FIR दर्ज करवाई है।

Published on:
09 Jun 2025 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर