
गुर्जर महापंचायत के बाद ट्रेन रोकते लोग, फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान के भरतपुर जिले के पीलूपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद रेलवे ट्रैक जाम करने और ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बयाना सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक और ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते रेल सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं। RPF के पास इस घटना के 200 से 300 वीडियो उपलब्ध हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बयाना सदर थाने के SHO कृष्णवीर सिंह ने सोमवार दोपहर रेलवे अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया। FIR में रेलवे एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को महापंचायत खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए।
उन्होंने कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन के शीशे तोड़े और ट्रैक की चाबियां (लॉक) निकाल दीं, जिससे रेल संचालन ठप हो गया।
RPF थाना भरतपुर के इंचार्ज प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पीलूपुरा और करवारी गांव के पास रविवार को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रोककर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। तिवारी ने कहा कि ट्रेन रोकना और रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाना गंभीर अपराध है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास 200 से 300 वीडियो हैं, जिन्हें हमारी टीम लगातार देख रही है। इनके आधार पर ट्रैक पर मौजूद लोगों की पहचान की जा रही है। इस घटना के कारण 8 से 10 ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने ट्रैक की मरम्मत के बाद रेल संचालन को सुचारू किया।
बताते चलें कि पीलूपुरा में करवारी गांव के शहीद स्मारक के पास गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित हुई थी। इसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार की ओर से भेजे गए मसौदे को पढ़कर सुनाया। मसौदे में आरक्षण सहित कई मांगों पर चर्चा थी, लेकिन रीट भर्ती से जुड़ा कोई बिंदु शामिल नहीं था।
इससे नाराज कुछ युवाओं ने महापंचायत खत्म होने के बाद रविवार शाम 4:30 बजे रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी की और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
घटना के बाद रेलवे और RPF अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर आरोपियों की पहचान शुरू की है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैक की मरम्मत कर रेल संचालन को बहाल किया। बयाना सदर थाने में दर्ज FIR में रेलवे संपत्ति को नुकसान, रेल सेवाओं को बाधित करने और समय खराब करने के आरोप शामिल हैं। इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
Published on:
09 Jun 2025 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
