जयपुर

Mahakumbh News: ‘ऐसे लोग इस धरती पर बोझ है’, मदन दिलावर ने खड़गे के महाकुंभ वाले बयान पर किया पलटवार

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ वाले बयान पर पलटवार किया है।

2 min read
Jan 29, 2025
मदन दिलावर और मल्लिकार्जुन खड़गे

Madan Dilawar on Kharge: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जमकर आड़े हाथ लिया। दिलावर ने खड़गे के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर पटलवार किया। मदन दिलावर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान पूरे देश और दुनियाभर में जिन लोगों की महाकुंभ में आस्था है, उन सभी का अपमान है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र स्थल का महत्व नहीं समझते है। ऐसे लोग इस धरती पर बोझ है।

मदन दिलावर ने महाकुंभ को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रच रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान पूरे देश और दुनियाभर में जिन लोगों की महाकुंभ में आस्था है, उन सभी का अपमान है।

कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को भी नकारा- दिलावर

इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर भी हमला बोलेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कहा था कि भगवान राम का ही अस्तित्व नहीं है, यह कपोल कल्पित कल्पना है। उन्होंने कहा कि यह लोग न भगवान राम को मानते हैं, न नदियों को मानते हैं, न पेड़-पौधों को मानते हैं। यह महाकुंभ जैसे पवित्र स्थल का महत्व नहीं समझते है। मुझे लगता है ऐसे लोग इस धरती पर ही बोझ है।

खड़गे ने महाकुंभ को लेकर दिया था बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद से सियासत में गर्माहट बनी हुई है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेताओं के कुंभ में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। बता दें कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता अभी तक संगम स्नान के लिए प्रयागराज नहीं पहुंचा है। खड़गे के इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।

हालांकि थोड़ी देर बाद खड़गे ने इस बयान पर गलती मानते हुए कहा कि मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता, अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं।

Published on:
29 Jan 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर