सरसों की बोरियों को गोदाम में उतारते समय पल्लेदार को शक हुआ की यह नकली सरसों हो सकती है। देखें वीडियो-
Mandi News Today: राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर के पास फागी कस्बे में एक व्यापारी कम दाम में सरसों बेच रहा था। जानकारी मिलने के बाद कुछ व्यापारी उसके पास सरसों खरीदने के लिए पहुंचे। ट्रक में 30 टन सरसों थी, जो कि बोरियों में भरी थी।
ट्रक लेकर आए कथित व्यापारी ने फागी के एक व्यापारी से सरसों का सौदा कर लिया। व्यापारी ने बताया कि नागौर का कथित व्यापारी करीब 30 टन सरसों की बोरियों से भरा ट्रक लेकर आया था। सरसों की बोरियों को गोदाम में उतारते समय पल्लेदार को शक हुआ की यह नकली सरसों हो सकती है।
इस पर व्यापारी ने बोरियों से सरसों के कुछ दाने निकाल एक पानी भरी कटोरी में डाले। थोड़ी देर बाद सरसों के दाने मिट्टी में बदल गए। यह देखकर व्यापारी और वहां मौजूद लोगों हैरान रह गए। नकली सरसों की पोल खुलने के बाद ट्रक लेकर आया व्यापारी ट्रक लेकर भाग गया।