जयपुर

Property Expo Propex: घर का सपना लेकर पहुंचे लोग…निर्माणाधीन और रेडी टू मूव प्रोजेक्ट्स पर सबकी नजर

Rajasthan Patrika property expo Propex: राजस्थान पत्रिका के दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स में आज भी बड़ी संख्या में ग्राहकों के आने की उम्मीद है।

2 min read
Jun 22, 2025
एक्सपो का उद्घाटन करते मंत्री सुरेश सिंह रावत। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान पत्रिका के दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स का शनिवार को आगाज हुआ। मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में रविवार को भी एक्सपो में बड़ी संख्या में ग्राहकों के आने की उम्मीद है। क्योंकि पहले दिन अपने घर का सपना लिए लोग वहां पहुंचे। किसी ने लैट में रुचि दिखाई तो किसी ने विला पसंद किया।

रियल एस्टेट के इस मेगा इवेंट में मानसरोवर और आस-पास के निर्माणाधीन और रेडी टू मूव प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी गई है। यही वजह है कि जो लोग मानसरोवर में अपने घर का सपना देख रहे हैं, वे एक्सपो में पहुंचे। मानसरोवर में घर खरीदने वाले लोगों के लिए यह एक्सपो सुनहरा मौका लेकर आया है।

इससे पहले जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने एक्सपो का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक्सपो एक सेतु का काम कर रहा है। यहां ग्राहकों को उनकी पसंद के मुताबिक घर खरीदने में आसानी रहेगी। प्रॉपर्टी एक्सपो की अधिक जानकारी और पंजीयन कराने के लिए 9610447943 पर सपर्क कर सकते हैं।

दूसरे शहरों से भी आए आशियाना तलाशने

सुबह 11 बजे से एक्सपो की शुरुआत हुई। रात नौ बजे तक ग्राहकों की आवाजाही होती रही। मानसरोवर और आस-पास के क्षेत्र के लोग बड़ी संया में पहुंचे। दूसरे शहरों से भी लोग एक्सपो में अपने बजट के हिसाब से सपनों के आशियाने की तलाश में आए।

यहां आकर कई प्रोजेक्ट की जानकारी ली। बजट के हिसाब से मिले। रेडी टू मूव की मुझे तलाश है।
-आरके गुप्ता-रानी गुप्ता, एसएफएस


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर