जयपुर

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी विवाद: मंत्री अविनाश गहलोत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, बोले- ‘मैंने उनका कहा हुआ शब्द ही कहा’

राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस के विरोध के बाद अब मंत्री अविनाश गहलोत ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Feb 22, 2025
minister avinash gehlot

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी व कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। जिसके बाद अब मंत्री अविनाश गहलोत की पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता खुद कहते है इंदिरा गांधी हमारी दादी, फिर कांग्रेस ​को आपत्ति क्यों हो रही है?

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोश के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राज में सबको भजन करना पड़ेगा। सीएम भजनलाल ने सदन में भी कहा है और बाहर भी कहा कि हम अच्छा काम करेंगे, ताकि लोगों को भजन करने का अवसर मिले।

उनको किस बात आपत्ति है?

उन्होंने इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कहा कि 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस को किस बात पर आपत्ति है। जिस दादी की बात हमने कही है। कांग्रेस के बड़े नेता (राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद और प्रियंका गांधी) खुद खुलेआम कहते है कि इंदिरा गांधी हमारी दादी है। मैंने उनका कहा हुआ शब्द ही कहा है, इसमें उनको किस बात पर आपत्ति है, ये समझ में नहीं आया।

कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर बोले

साथ ही मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर कहा कि इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं का आसन के प्रति जो व्यवहार था, वह किसी भी सूरत में ठीक नहीं था। संसदीय परपंराओं के विपरीत था, आचरण निंदनीय था। कांग्रेस के विधायक हंगामा करने की नियत से आसन तक पहुंचे थे। इसी वजह से उनको निलंबित किया गया था। संसद और विधानसभा नियम और गरिमा से चलती है। मर्यादा के साथ आसन का सम्मान करना हम सब जिम्मेदारी रहती है।

मंत्री अविनाश गहलोत ने की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी

अविनाश गहलोत ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा है। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरने पर बैठकर मंत्री से माफी की मांग की है। बता दें कि सत्ता पक्ष ने आसन की ओर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था।

Updated on:
22 Feb 2025 06:36 pm
Published on:
22 Feb 2025 06:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर