भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 500 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया।
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को रूक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल में जज्बा 3.0 का आयोजन हुआ। जहां तकनीक और सामाजिक परिवर्तन का अद्भुत संगम और प्रदर्शन देखने को मिला। इस विशेष आयोजन का नेतृत्व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, टेक गुरु विमल डागा ने किया। जिसमें राजस्थान और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 500 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया। मेयर सौम्या गुर्जर, विधायक कैलाश चंद वर्मा व अन्य ने यहां पर स्टूडेंट्स से इंजीनियरिंग को लेकर जानकारी ली। इस आयोजन में 50 से अधिक तकनीकी स्टार्टअप्स का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें छात्रों ने नेतृत्व कियौ
टेक गुरु विमल डागा ने कहा कि यहाँ प्रदर्शित नवाचार हमारे युवाओं की अविश्वसनीय क्षमता को दर्शाते हैं, जो न केवल सपने देखते हैं, बल्कि उन सपनों को वास्तविकता में बदलकर समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करते हैं। मुख्य आयोजक और करियर कोच प्रीति डागा ने कहा कि ऐसे आयोजन रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये युवाओं को उनके विचारों का अन्वेषण करने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का अवसर प्रदान करते हैं। यह देखना बहुत प्रेरणादायक है कि ये छात्र न केवल अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, बल्कि पूरे समाज के भविष्य के बारे में भी सोच रहे हैं।