जयपुर

Mosam : जयपुर में मौसम साफ, दिन में तीखी धूप लोगों को कर रही परेशान

– हालांकि मौसम में आ रहा बदलाव, सुबह महसूस हो रही हल्की ठंडक जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में अब मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। जहां 15 दिन पहले तक बादलों ने राजधानी जयपुर में डेरा डाल रखा था। वहीं अब मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है और दिन में तीखी […]

2 min read
Oct 01, 2024

- हालांकि मौसम में आ रहा बदलाव, सुबह महसूस हो रही हल्की ठंडक

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में अब मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। जहां 15 दिन पहले तक बादलों ने राजधानी जयपुर में डेरा डाल रखा था। वहीं अब मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है और दिन में तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है। दिन में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। वहीं अल सुबह लोगों को हल्की ठंडक भी महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप ​खिलने से मौसम में थोड़ी गर्मी महसूस होगी। जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसा ही ​िस्थति नजर आ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहा है, लेकिन दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक उतार-चढ़ाव रहने पर मौसम में बढ़ रही गर्माहट आंशिक रूप से कम हुई है। हालांकि अब भी अधिकांश जिलों में दिन में पारा सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने व मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि दिन के तापमान में पारा सामान्य या उससे कम रहने पर अब सर्दी के मौसम की आहट लोगों को महसूस होने लगी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह गुलाबी ठंडक का अहसास अब होने लगा है।

जयपुर में ​खिली तेज धूप

जानकारी के अनुसार, आज गुलाबी नगर जयपुर में दिन में तेज धूप ​खिली। इससे लोगों को थोड़ी गर्मी महसूस हुई। वहीं सुबह हल्की ठंडक भी लोगों को महसूस हुई। वहीं जयपुर में तीखी धूप ​खिलने से घूमने आने वाले पर्यटक भी खासे परेशान हो रहे हैं और वे छाता लगातार ही चल रहे हैं। राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के ​पूर्वी जिलों भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर में भी लोगों को सुबह हल्की ठंडक महसूस हो रही है। वहीं दिन में तीखी धूप परेशान कर रही है।

Published on:
01 Oct 2024 09:08 am
Also Read
View All

अगली खबर