गर्मियों का मौसम चल रहा है। लोग ठंडक भरी हवा का मजा लेने शिमला मनाली जाने लगे हैं। इस वजह से यहां लोगों की भरमार है। अगर आपको शांतिपूर्ण तरीके से हील स्टेशन का आनंद लेना है, आपको ज्यादा भीड़-भाड़ पसंद नहीं तो राजस्थान में स्थित एकमात्र हील स्टेशन आपकी राह देख रहा है।
माउंट आबू में स्थित नक्की झील से ही एक रास्ता दूसरे आकर्षण की ओर जाता है। ये जगह टोड रॉक के लिए फेमस है, इस पत्थर का आकार मेंढक की तरह दिखाई देता है, इसलिए इसे टोड रॉक कहते हैं। पत्थर वाले मेंढक के साथ फोटो खींचने के लिए अगर आप बेताब हैं, तो एक बार इस जगह पर भी जरूर आएं। बस आपको यहां पहुंचने के लिए थोड़ी सी चढ़ाई करनी पड़ेगी और ट्रेकिंग के शौकीनों को तो यह बेहद मजा आने वाला है।
नक्की झील, माउंट आबू के बीचों-बीच बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहां से आप चारों तरफ पहाड़ियों से घिरी झील के मजेदार नजारे देख सकते हैं, न केवल पहाड़ बल्कि ट्रिप को थोड़ा रोमांचक बनाने के लिए यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं। परिवार वालों के साथ मस्ती करने का प्लान है या पार्टनर के साथ एक रोमांटिक शाम बितानी हो, ये जगह हर किसी को बेहद पसंद आती है।
गुरु शिखर- ये माउंट आबू और पूरी अरावली श्रृंखला की सबसे ऊंची पहाड़ी है। समुद्र तल से 1772 मीटर की ऊंचाई पर बनी इस पहाड़ी पर गुरू दत्तात्रेया का मंदिर बना हुआ है। पहाड़ी का मजा लेने के बाद आप थोड़ी देर शांति से मंदिर में भी बैठ सकते हैं। इसके अलावा इस पहाड़ी पर बना चंडी, शिवा और मीरा मंदिर भी श्रद्धालु यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
देलवाड़ा जैन मंदिर - ये मंदिर राजस्थान के सबसे खूबसूरत मंदिरों में जाना जाता है। ये पांच मंदिर अलग-अलग समय पर 5 जैन तीर्थंकरों को समर्पित हैं - श्री महावीर स्वामी मंदिर, श्री आदिनाथ मंदिर, श्री पार्श्वनाथ मंदिर, श्री ऋषभदोओजी मंदिर और श्री नेमी नाथ जी मंदिर। मंदिर की संगमरमर पर की गई बारीक कारीगरी यकीनन आपको हैरान कर देगी।
माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य- खूबसूरत माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। अगर आप प्रकृति को देखने के साथ-साथ वाइल्डलाइफ चीजों को भी बेहद पसंद करते हैं, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।