नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मां मोहिनी देवी की तबियत खराब है। उन्हें देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Hanuman Beniwal News : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मां मोहिनी देवी की तबियत खराब है। उन्हें देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मोहिनी देवी को चेस्ट इंफेक्शन की समस्या है। जिससे उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई।
मोहिनी देवी का इलाज मेडिकल आईसीयू में किया जा रहा है। जहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों की ओर से कई आवश्यक जांचें कराई जा रही हैं और रिपोर्ट्स के आधार पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी मां के इलाज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और लगातार डॉक्टरों से संपर्क में हैं। वहीं अस्पताल में बड़ी संख्या में बेनीवाल के समर्थक भी मौजूद है। जो उनकी मां के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।